दीपक कुमार का जन्म, बचपन और पढ़ाई
दीपक कुमार का जन्म, बचपन और पढ़ाई
सपना है बडा क्या हो पाएगा सपना सच दीपक कुमार का :-
दीपक कुमार का जन्म बिहार के नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड के जीवनपुर गांव में एक बहुत ही गरीब साधारण परिवार में हुआ था। उनके माता-पिता का एक छोटा सा किराना दुकान था उससे अपने घर चलाते थे। और दीपक कुमार बचपन से ही अपने माता-पिता से दूर अपने नानी घर जीवनपुर में रहते थे जहां की उनका जन्म स्थान था जब बड़े हुए तब प्राइमरी स्कूल जीवनपुर में पांचवी तक पढ़े
उसके बाद दीपक कुमार ने अपने आगे की पढ़ाई पास के दुसरे गांव के ही सरकारी विद्यालय में आठवीं क्लास तक की पढ़ाई की
उसके बाद जैसे ही हाई स्कूल में Admission हुआ उसके कुछ महीने बाद 2016 में घर की कुछ मजबूरी के कारण 8 महीने तक पढ़ाई लिखाई बंद हो गई ।
बढ़ते समय के अनुसार उनके माता-पिता का किराना दुकान भी बंद हो गया और उनके माता-पिता दूसरे राज्य में प्राइवेट कंपनी में काम करते थे जिस वजह से दीपक कुमार को अपने माता-पिता के साथ ही दूसरे राज्य में जाकर के साथ में रहना पड़ा जिससे कारण पढ़ाई बंद हो चुका था पूरी तरीके से लेकिन कुछ दिन बाद ही वह पढ़ाई के लिए अपने माता से बोले कि हम फिर से पढ़ाई करना चाहते हैं और फिर से अपने नानी घर जीवनपुर वापस आकर के दसवीं का एग्जाम दिया और 1st डिवीजन से 2018 में पास किए ।
अब आगे का पढ़ाई करने के लिए उन्हें शहर जाना था लेकिन घर में कोई उन्हें सपोर्ट करने वाला नहीं था तभी उनकी मां आगे आए और बोले कि हम आगे का खर्च तुम्हें देंगे तो अपने शहर बिहार शरीफ़ में जाकर के पढ़ाई करने लगे ।
घर में पैसों की दिक्कत होने की वजह से उनकी माता भी प्राइवेट कंपनी में शुरू से ही काम करते थे और उसी से कुछ पैसा बचा कर के दीपक कुमार को भी दे देते थे जिससे कि उनके पढ़ाई आगे का चलता रहे और इसी तरीके से 2 साल बाद 2020 में उन्होंने इंटर का परीक्षा किसान कॉलेज सोहसराय बिहार शरीफ से दिया और अच्छे नंबर से पास किया 75% के साथ मां बहुत खुश हो गई कि चलो अच्छा नंबर से पास हो गया अब आगे सरकारी जॉब का पढ़ाई करो और एक अच्छा सा जॉब लो
तभी 2020 में कोरोना का समय आ गया और पूरे भारत में लॉकडाउन लग गया लेकिन लॉकडाउन के एक दिन पहले ही दीपक कुमार ने अपने माता के पैसों से एक नया Smart Phone खरीदा था लॉकडॉन खत्म होने पर साल के अंत में फिर से शहर आकर के दीपक कुमार पढ़ाई करना शुरू कर दिए तभी उन्हें विकास दिव्यकीर्ति सर का वीडियो यूट्यूब पर दिखा और उन्होंने यूपीएससी का तैयारी करने का सोचा और उस एग्जाम के पूरा सिलेबस के बारे में समझा लेकिन पैसा ना होने के वजह से उन्होंने कोई कोचिंग ज्वाइन नहीं किया और सेल्फ स्टडी करके ही UPSC Exam की तयारी करना शुरू कर दिया ।
कुछ सालों तक ऐसा ही चलता रहा फिर 2023 में उनका Graduation भी पुरा हो गया लेकिन अभी तक उन्हे कोई भी सफलता नहीं मिली थी ।
घर में पैसों की दिक्कत के वजह से उन्होंने सोचा कि कुछ काम करें तभी उन्हें यूट्यूब के बारे में पता चला और उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो डालना शुरू कर दिया कुछ दिन मेहनत से उनके चैनल पर 50,000 सब्सक्राइबर भी कंप्लीट हो गए ।
जिससे कुछ पैसा आता था और उनके माता देते थे जिससे वह अपना आगे का पढ़ाई करते रहें लेकिन उनका सपना एक ही था कि किसी भी तरीके से यूपीएससी एग्जाम देकर के एक अधिकारी बनना ऐसे ही चलता रहा समय बिताता गया और 2024 भी आधा साल खत्म हो गया
तभी उन्हें ग्वालिर जानें का मौका मिलता है घर के कुछ काम से वहा उनके एक Facebook Friend थे जो अच्छे लेवल के अधिकारी थे DSP Santosh Kumar Patel दीपक कुमार बहुत पहले से डीएसपी सर का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते थें और उनके जैसा बनना चाहते थे इस वजह से दीपक कुमार डीएसपी सर से मिलना चाहते थे। जब दीपक कुमार ग्वालियर जाते हैं तो डीएसपी सर के पोस्ट पर कॉमेंट करते हैं कि सर मुझे आपसे मिलना है तभी कुछ देर बाद सर का रिप्लाई आ जाता है और इस प्रकार से दीपक कुमार डीएसपी संतोष कुमार पटेल से मिल लेते हैं
दीपक अपना सपना के बारे में डीएसपी सर को बताया उन्होंने कहा अच्छे से पढ़ाई कारो फिर दीपक अपना मेहनत और बडा दिया पूरी तरीके से ठान लिया अब हमको अधिकारी बनना ही हैं उसके लिए चाहे जो भी मेहनत करनी पड़े।
Date:- 28 September 2024
अभी मंजिल मिलना बाकी है मेहनत जारी हैं 💝🙊
THANKS ALL FRIENDS 💝
Comments
Post a Comment